फिल्म LaalSinghChaddha को लेकर लोगों ने किया आमिर खान को ट्रोल, जानें क्यों?
Aug 03, 2022, 16:14 PM IST
People trolled Aamir Khan for the film LaalSinghChaddha, know why? aaz BoycottLaalSinghChaddha: चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान, एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं इसकी वजह है, उनकी आने वाली फ़िल्म, लाल सिंह चड्ढा. जो कि 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं. दरअसल, लोगों का इल्ज़ाम है कि आमिर ख़ान अपनी फिल्मों में हिंदू संस्कृति की तौहीन करते हैं, और उसे नीचा भी दिखाते हैं. जिसकी वजह से ट्वीटर पर #BoycottLaalSinghChaddha जमकर ट्रेंड किया गया. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भी, सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म के बायकॉट की बात कर चुके है. लेकिन आमिर ख़ान इस बात से बेहद दुखी हैं. और लोगों से ऐसा न करने की अपील भी कर रहे हैं.