लंगर में एक साथ बने हजारों पिज्जा, देखकर बच्चों के मुंह में आया पानी, मगर बुजुर्ग हो गए नाराज!
Pizza In Lunger: लंगर भारत की सबसे अनोखी परंपराओं में से एक है. यह एक फ्री सेवा होती है, जहां किसी भी सुमदाय, जाति या धर्म के लोग आकर खाना खा सकते हैं. लंगर आम तौर पर सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा में चलाते हैं, लेकिन कई जगहों पर बाकी धर्मों के लोग भी लंगर का कार्यक्रम चलाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही लंगर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां नार्मल भोजन की जगह लोगों को विदेशी पिज्जा खाने में मिल रहा है. लंगर बनाने वाले सेवक हजारों की संख्या में एक साथ पिज्जा बना रहे हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज '@food_mehkma' द्वारा शेयर किया गया है. हालांकि कुछ लोग लंगर में पिज्जा बनने से नाराज भी नजर आए.