लोग देख रहे थे थिएटर में Jab We Meet, अचानक लोगों के बीच पहुंच गए फिल्म के हीरो शाहिद कपूर!
Feb 18, 2023, 05:48 AM IST
Jab We Met Screening: फिल्म Jab We Meet को लगभग 16 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन लोगों के बीच आज भी इस फिल्म को लेकर एक अलग क्रेज है.और इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं, 16 साल बाद फिल्म Jab We Meet की स्क्रीनिंग रखी गई जिसे देखने काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन वहां मौजूद लोगों को उस समय अचानक झटका लगा जब फिल्म के हीरो शाहिद कपूर अचानक थिएटर में नजर आए, लोगों को एक पल के लिए विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब शाहिद ने सबसे करीब जाकर हाथ मिलाया तो लोगों को मानना पड़ा, देखें लोगों का रिएक्शन