Funny Video: सड़क पर दूसरों की गाड़ी पर खाना खाने वाले लोग हो जाए सावधान, आपके साथ भी हो सकती है ये दुर्घटना
May 21, 2023, 01:37 AM IST
Funny Viral Video: नोएडा फिल्म सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो काफी दिलचस्प है. दरअसल एक व्यक्ति सड़क पर खड़ा होकर कुछ खा रहा था, तभी उसने अपनी पेपसी की बोतल दूसरे कार की ऊपर रखी थी. पेपसी की बोतल को लेकर अचानक कार चलने लगी. व्यक्ति उसे लेने पिछे भागा पर पकड़ ना सका. वहां खड़े बाकी लोग इस वाकया को देख हसने लगे. वीडियो देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. देखें वीडियो