Arshadeep को गद्दार कहने पर ACC के इस अधिकारी ने सिखाई सबक!
Sep 08, 2022, 11:38 AM IST
Who is Arshdeep Singh: जब से भारत पाकिस्तान से एशिया कप हारा है और अर्शदीप ने वह कैच छोड़ा है तब से लोगों ने सोशल मीडिया पर Arshdeep Singh को ट्रोल करना शुरू कर दिया और लगातार लोगों ने Arshdeep Singh पर भद्दे कमेट्स कर रहे हैं लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है. लोगों ने Arshdeep Singh को सामने से गद्दार कहने लगे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग Arshdeep Singh को गद्दार कहकर बुला रहे हैं. तभी वहां मौजूद ACC के एक अधिकारी ने उन लोगों को जमकर फटकार लगाई और कहा कि अपने देश के खिलाड़ी को ऐसे कैसे बोल सकते हैं. जिसके बाद उन लोगों को शर्म आई और वह लोग वहां से गए.........