PFI Ban: नवी मुंबई के PFI ऑफिस से हटाया गया बोर्ड! देखें वीडियो
Sep 29, 2022, 10:54 AM IST
PFI Ban in India: पूरे देश भर में PIF यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर अगले 5 सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसके बाद लगातार पुलिस के द्वारा उनके कार्यालय की जा रही है और उसे बंद किया जा रहा है इसका एक उदाहरण नवी मुंबई में देखने को मिला जहां पुलिस द्वारा PFI के तमाम दफ्तरों से PFI के बोर्ड को हटाया गया और उसके आसपास पुलिस को तैनात किया गया ताकि वहां का हालात काबू में रहें...