अगर आपको भी आते हैं Cashback के नाम पर ऐसे कॉल्स, तो हो जाएं सावधान!
मो0 अल्ताफ अली Wed, 07 Aug 2024-4:41 pm,
Phone Pay Cashback Fraud: एक जमाना था जब चोर-बदमाश बैंकों के बाहर खड़े रहते थे, ताकि कोई पैसेवाला आदमी बाहर निकले और उसकी जेब मार ली जाए, लेकिन अब जमाना बदल गया है तो चोर और फ्रॉड आपको ठगने का नया-नया तरीका भी ढूंढते रहते हैं. ऐसे ही एक ऑनलाइन तरीका है Cashback, फ्रॉड करने वाला आपको अंजान नंबर से कॉल करेगा और कैशबैक के नाम पर आपके ही खाते से पैसे उड़ा ले जाएगा. इसलिए इस वीडियो को पूरा देखिए और फ्रॉड होने से खुद को और अपने परिवार को बचाइये.