Pilibhit Police: पुलिस वालों को मिली नागिन डांस करने ऐसी सजा!
Aug 17, 2022, 16:08 PM IST
Pilibhit Police Viral Video: आपने अक्सर देखा होगा लोगों को शादियों में नागिन डांस करते हुए, ज्यादातर शादियों में यह गाना बजाया जाता है और लोग ना चाहते हुए भी इस गाने पर थिरकना शुरू कर देते हैं, लेकिन क्या होगा जब इसी नागिन डांस की वजह से कुछ पुलिस वालों की नौकरी खतरे में पढ़ जाए और उन्हें लाइन हाजिर करने का फरमान जारी हो जाए, जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है Pilibhit Police के साथ दरअसल देश की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस वाले अपनी खुशी को छुपा नहीं पाए और जमकर डांस किया लेकिन यही डांस उनकी नौकरी पर नागिन बन कर बैठ गया और उन्हें इस हरकत के लिए लाइन हाजिर की सजा मिल गई....