Video: आंगन में बंधे बछड़े पर पिटबुल ने किया हमला, पूरा चेहरा किया खराब!
Pitbull Attack Video: कुत्तों की सबसे खतरनाक प्रजातियों में शामिल पिटबुल छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए कई बार खतरनाक साबित हुआ है. वह अचानक से किसी पर भी हमला कर देता है, और ये हमला जानलेवा होता है. लेकिन इस बार इस पिटबुल का शिकार बना है एक गाय का बछड़ा. जहां घर के आंगन में बंधे गाय के बछड़े पर पिटबुल ने हमला कर दिया. पिटबुल बछड़े के मुंह पर हमला करता है, जिससे गाय के बछड़े का पूरा चेहरा खराब हो जाता है. जब पिटबुल की इस हरकत को घरवाले देखते हैं तो वह सभी हैरान हो जाते हैं. वह पिटबुल को मारते हैं लेकिन पिटबुल बछड़े को नहीं छोड़ता है. देखें वीडियो