Pitbull Attack: देश का एकलौता राज्य जहां कु्त्ते के काटने पर मिलता है मुआवज़ा!

मो0 अल्ताफ अली Mon, 12 Sep 2022-11:33 am,

Pitbull Dog Attack: पिटबुल (Pitbull) की गिनती दुनिया के इतने खूंखार कुत्तों में होती है कि कई देशों में तो इसे बैन भी कर दिया गया है. इधर भारत में पिटबुल के काटने के वाक़्यात घटनाएं बढ़ते जा रहे है. बीते दिनों दिल्ली के एक पार्क में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया था और उसके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया बच्चे को क़रीब 150 टांके लगे. इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में पिटबुल डॉग ने अपनी ही मालकिन को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं मेरठ में इस नस्ले के कुत्ते ने सलीम नाम के एक नाबालिग पर हमला किया था. मक़ामी लोगों को कुत्ते के जबड़े से सलीम को छुड़ाने में पेचकस का इस्तेमाल करना पड़ा. आपको बता दें कि पिटबुल के जबड़ों में ग़ज़ब की ताकत होती है. माना जाता है कि जिस जगह पर वो वार करता है, वहां की हड्डियां तक चकनाचूर हो जाती है. पिटबुल में 235 पीएसआई की काटने की ताक़त होती है. इसलिए पिटबुल 40 से ज्यादा देश में बैन है, जिसमें ब्राजील, डेनमार्क, फिनलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, इंग्लैंड, नॉर्वे, फ्रांस, पोलैंड, चीन, जापान और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link