Video: करतब दिखाते हुए अमेरिका में टकरा गए लड़ाकू जहाज, 6 लोगों की मौत
Nov 13, 2022, 13:35 PM IST
Viral Video: अमेरिका के डलास में शनिवार को हवाई करतब दिखाते हुए दो लड़ाकू जहाज आपस में टकरा गए. टकराने के बाद जहाज जमीन पर गिरे इसके बाद इनमे आग लग गई. बताया जाता है कि हादसे में 6 लोग मारे गए हैं. हालांकि इसकी ऑफिशियल तौर पर तसदीक नहीं की गई है. जहाजों के टकराने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा हजाज सीधी लाइन में जा रहा है तभी एक दूसरा जहाज तेजी से आकर उससे टकरा जाता है.