Bihar: जब आसमान का राजा `प्लेन`, सड़क पर आ जाए तो क्या होता है, देखें वीडियो!
Jan 01, 2024, 12:27 PM IST
Bihar News: बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक विमान ओवर ब्रिज में फंसा हुआ दिख रहा है. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गया. सड़क पर जा रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल एक शख्स निलामी से खरीदकर इस विमान को असम लेकर जा रहा था. लेकिन जिस ट्रक पर ये प्लेन मौजूद था, वह पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंस गया. लेकिन उसी वक्त कुछ लोगों के लिए ये एक सेल्फी प्वांइट बन गया था. काफी मशक्कत के बाद लोगों की मदद से प्लेन को बाहर निकाला गया.