`75 डे हार्ड चैलेंज` पूरा करने वाले अंकित बैयनपुरिया के साथ सफाई करते नजर आए पीएम मोदी!
Oct 02, 2023, 14:04 PM IST
Swachh Bharat Mission: साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 1 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इस मौके पर इस बार पीएम मोदी ने '75 डे हार्ड चैलेंज' पूरा करने वाले हरियाणा के अंकित बैयनपुरिया भी नजर आए. अंकित बैयनपुरिया को लोग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दोनों ही लोग गार्डन में सफाई करते हुए और झाड़ू लगाते हुए देखा जा सकता है.