PM Modi at Launch of the National Logistics Policy: पहले हम कबूतर छोड़ते थे, अब चीता छोड़ रहे हैं - मोदी
Sep 19, 2022, 12:03 PM IST
PM Modi at Launch of the National Logistics Policy: दिल्ली में राष्ट्रीय रसद नीति के शुभारंभ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. उन्होंने कहा की देश बदल रहा है. उसके साथ उन्होंने चीतो के बारे में भी कहा कि पहले हम कबूतर छोडते थे, आज चीता छोड़ रहे हैं. देखें वीडियो