Video: पियानो गर्ल का टैलेंट देख पीएम मोदी भी हुए हैरान, ट्वीट कर बच्ची को सराहा!
Apr 25, 2023, 16:21 PM IST
Girl Plays Piano: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची पियानो बजा रही है. उस बच्ची की मां गाना गा रही है, और उसी गाने की धुन पर बच्ची पियानो बजा रही है, जिसे सुनकर सभी हैरान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर पर इस बच्ची का तारीफ करते हुए लिखा कि "यह वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है, शानदार टैलेंट"