Tejas fighter: तेजस के फायटर पायलट बने पीएम मोदी, वीडियो पोस्ट करके लिखा दुनिया में हम किसी से कम नहीं!
Nov 27, 2023, 11:08 AM IST
PM Modi Tejas Fighter Jet: बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. इस उड़ान की वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए काफी खुश और गर्व महसूस कर रहा था. मैं ये पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन की वजह से हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में दुनिया में किसी से भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के तमाम कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है.