Bihar: इतिहास गवाह है, जब-जब बिहार की हालत खराब हुई है, इसका असर देश पर पड़ा है- पीएम मोदी!
Mar 04, 2024, 13:24 PM IST
PM Modi Bihar Visit Live: बिहार की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "इतिहास गवाह रहा है, जब-जब बिहार और ये पूर्वी भारत समृद्ध रहा है, तब-तब भारत भी सशक्त रहा है. वहीं जब बिहार के हालात खराब हुए हैं तो देश पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ा इसलिए मैं बेगुसराय से पूरे बिहार की जनता को कहना चाहता हूं कि बिहार विकसित होगा, तो देश भी विकसित होगा. यह वादा नहीं है, यह मिशन है, यह संकल्प है"