PM Modi: देश के वीर जवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाई दिवाली, देशवासियों के लिए दिया अहम संदेश!
Nov 12, 2023, 19:54 PM IST
PM Modi Celebrate Diwali: आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी भी भारतीय सेना के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित भी किया है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जिस तरह के हालात हैं, उसमें भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे अहम समय में यह बहुत जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें, देश में शांति का वातावरण बना रहे और इसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका है. भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सेना अपनी सीमाओं पर हिमालय की तरह अटल और अडिग खड़ी हैं."