Video: पीएम मोदी ने दी खजुराहो रेलवे स्टेशन को बड़ी सौगात, इतने करोड़ से होगा री-डेवलपमेंट!
Aug 07, 2023, 08:53 AM IST
Khajuraho Railway Station: छतरपुर जिले के खजुराहो रेलवे स्टेशन( Khajuraho railway station) को आज पीएम मोदी ने सौगात देते हुए अमृत धारा परियोजना के तहत 260 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन का शिलान्यास कर सौगात दी, इस अवसर पर पीएम मोदी वर्चुरली शामिल हुई ,इस कार्यक्रम में खजुराहो क्षेत्र के सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा भी शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस स्टेशन के बनने के बाद यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुबिधाएं मिलेगी और उन्होंने विश्वास जताया कि अगले महीने तक खजुराहो से वंदेभारत ट्रेन शुरू हो जायेगी. इसके आलावा उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से मांग की है पयर्टकों की सुविधाओं के लिये अन्य पयर्टक स्थल से खजुराहो की एयरकनेटविटी बढाई जाए