Surat: पीएम मोदी का गुजरात की जनता को बड़ा तोहफा, किया सूरत में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन!
Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता को बड़ा तोहफा दिया है.उन्होंने सूरत के हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है. इस नए भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे. आज का दिन सूरतवासियों के लिए बेहद अहम है, जब पीएम मोदी ने नए टर्मिनल को राज्य में समर्पित किया है. किसी भी राज्य की पहचान उसकी कनेक्टिविटी से होती है.सूरत में पीएम मोदी का रोड शो भी हुआ और यहां पीएम को देखने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे.