Know your Leader कार्यक्रम में शामिल युवाओं से PM मोदी ने की मुलाकात!
Jan 25, 2023, 09:56 AM IST
PM Modi in Know your Leader Metting: देश के अलग-अलग राज्यों से आएं युवाओं से पीएम मोदी ने 'Know your leader' कार्यक्रम के जरिए मुलाकात की, इस कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया और उनके विचारों पर चलने की बात की, बच्चों को संविधान सभा के उन लोगों की भी याद दिलाई गई जिनहोंने संविधान के निर्माण में अपनी भूमिका निभाई थी..