PM Modi Mother Death: कुछ इस तरह PM मोदी ने दी अपनी मां को आखिरी विदाई
Jan 04, 2023, 09:28 AM IST
PM Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का आज सुभह देहांत हो गया. पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 वर्ष की उम्र में देहांत हुआ है. उन्होंने अहमदाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. पीएम ने यह जानकारी अपने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए शेयर की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,"शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.". देखें वीडियो