मोदी कैबिनेट 3.0 में इन नेताओं को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी, चिराग की मेहनत भी ला सकती है रंग!
PM Modi New Cabinet: आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. उनसे पहले ऐसे करने वाले एक मात्र प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे. मोदी के शपथ लेने के साथ-साथ लोगों का ध्यान इस और भी है कि उनके साथ कैबिनेट में इस बार कौन-कौन से नेता शामिल होंगे. खबरों की माने तो अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ कई नेता इस कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में आईए जानते हैं उन नेताओं के बारे में.