PM Modi: अबू धाबी पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत!
Jul 15, 2023, 17:01 PM IST
PM Modi in UAE: फ्रांस के दो दिवसीय दौरे के बाद प्रधानमंत्री आज संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. संयुक्त अरब अमीरात में नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे, जिससे दोनों देशों के विकास पर बात होगी पीएम मोदी यूएई दौरे से पहले एक बयान जारी किए थे, जिसमें उन्होंने कहा थी कि "मैं अपने मित्र शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात करने के लिए उत्साहित हूं" उन्होंने कहा था, कि "दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच परस्पर मजबूत संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में सक्रिय हैं."