मां की तबियत खराब होने की खबर मिलते ही पीएम मोदी पहुंचे अस्पताल!
Dec 29, 2022, 15:33 PM IST
PM Modi reached the hospital: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबियत बिगड़ गई. उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हीराबेन मोदी इसी साल जून में 99 साल की हुई हैं. यूएन मेहता इंस्ट्यूट ऑफ कार्डियालोजी एंड रिसर्च सेंटर की तरफ से कहा गया है कि हीराबेन मोदी की हालत स्थिर है. हीराबेन मोदी अपनी उम्र के 100वें साल में हैं. पीएम मोदी की मां 18 जून 1923 को पैदा हुईं थीं. मां की तबियत की खबर मिलते ही पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं...