PM Modi Speech: तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने भरा दिल्ली से हुंकार, कहा आवाज तेलंगाना तक जानी चाहिए!
Dec 04, 2023, 11:01 AM IST
PM Modi Speech in Delhi: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत के बाद तमाम बीजेपी कार्यकर्ता और नेता काफी खुश हैं. इस खुशी के मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली से तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज की जीत एक ऐतिहासिक जीत है. आज की जीत सबका साथ सबका विकास के सफलता की जीत है, उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है.