PM Modi: मजदूरों से टनल के अंदर की दास्तान सुन हैरान हुए पीएम मोदी, कहा आप सभी बहुत बहादुर हो!
Silkyara tunnel Rescue: पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग से सही सलामत निकले तमाम मजदूरों से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने सभी मजदूरों का हाल-चाल लिया और उनका हौसला बढ़ाया, पिछले 18 दिनों से तमाम मजदूर टनल के अंदर फंसे थे, जिसे निकालने के लिए तमाम NDRF की टीम लगातार मेहनत कर रही थी. इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों की तारीफ की और कहा कि आप सभी पर बाबा केदारनाथ की कृपा रही, और आपके परिवारों द्वारा किया गया पुण्य जो आज आप सही सलामत बाहर आ गए. पीएम मोदी NDRF की टीम की भी तारीफ की