आज `Mann Ki Baat` में मुस्लिम ख्वातीन से बात करेंगे PM Modi
Jun 18, 2023, 09:56 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में इस बार मुस्लिम महिलाएं से बात करने वाले हैं। बता दें कि आज मन की बात का 102वां Episode है, जिसनें आज पीएम रामपुर की मुस्लिम ख्वातीन से बात करेंगे. इस बार यह प्रसारण रामपुर के लिए खास साबित होने वाला है। क्योंकि, एक बार फिर प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में रामपुर को स्थान दे सकते हैं। इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.