PM Modi: बांदीपुर टाइगर रिजर्व में दिखा पीएम मोदी का नया अवतार, जंगल सफारी के दौरान खिलाया हाथियों को गन्ना!
PM Modi Jungle Safari: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर थे. जहां उन्होंने जंगल सफारी का काफी आनंद लिया इस दौरान पीएम मोदी एक अलग रूप में नजर आ रहे थे. उन्होंने धारीदार सफारी वस्त्र और हैट पहन रखा था. पीएम मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने The Elephant Whisperers के कलाकरों से भी मुलाकात की