PM Modi Foreign Visit: विदेश दौरे से लौटे PM मोदी ने कहा, `विश्व भारत के बारे में सुनना चाहती है`
May 26, 2023, 09:39 AM IST
PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह अपने विदेश दौरे से लौटे हैं. उनका दिल्ली के पालम हवाईअड्डे के बाहर स्वागत हुआ. बीजेपी कार्यकार्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के अनुभव लोगों के साथ बांटा. मोदी जी ने कहा की विश्व भारत को सुनने के लिए आतुर है. उन्होंने ये भी कहा कि "हिंदुस्तान की संस्कृति, महान परंपरा के बारे में बोलते हुए कभी भी गुलामी वाली मानसिकता में डूब मत जाना, हिम्मत के साथ बात कीजिए.." देखें वीडियो