Viral Video: क्लास में आते ही पुलिस ने छात्र से पूछा सिमरन कहां है? तमाम बच्चे हुए हैरान!
Mar 14, 2023, 18:56 PM IST
Police Viral video: सोशल मीडिया पर पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह वकील बन रहे बच्चों के सामने आते हैं और फिर सवालों की बाढ़ ला देते हैं. उन तमाम बच्चों में एक बच्चा जिसका नाम राहुल है, पुलिस वाले उससे सवाल करते हैं और कहते है राहुल बताओ सिमरन कहां है. ये सुनते ही पूरा क्लास जोर-जोर से हंसने लगता है.इसके बाद भी वह पुलिस वाले अंकल चुप नहीं रहते वह अपने सवालों से राहुल को परेशान करते रहते हैं. देखें वीडियो