Video: बाइक सवार ने नहीं पहना था हेलमेट, पुलिसवाले ने दी ऐसी सजा; उड़ गए गांववालों के होश!
Nov 18, 2023, 18:31 PM IST
Police Beat by Public: सनहपुर पुलिस पीकेट के पास वाहन चेकिंग कर रही सिंहवाड़ा पुलिस ने लाठी चला कर एक बाइक सवार का सिर फोड़ दिया. जख्मी जाले थाना क्षेत्र के नरौछ बिहारी निवासी बाइक सवार जीवछ राम के सिर से खून टपकता देख वहां मौजूद राहगीर एवं ग्रामीण गुस्सा हो गए. इसके बावजूद भी पुलिस उल्टे डराने की कोशिश करने लगी. फिर क्या था लोगों ने डंडा चलाने वाले पुलिस की पिटाई शुरू कर दी. पिटाई होते देखा जान बचाकर पुलिसकर्मी पुलिस पीकेट के भीतर घुस गए और ग्रिल को बंद कर लिया. देखें वीडियो