Video: पुलिस से मोबाइल वापस पाने के लिए जान पर खेल गया जाहिद, टावर पर चढ़कर करने लगा ड्रामा!
Nov 04, 2023, 18:20 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पुलिस से परेशान होकर टावर पर चढ़ जाता है. दरअसल पुलिस वाले उस शख्स का मोबाइल अपने कब्जे में ले लेते हैं. इस बात से नाराज होकर शख्स टावर पर चढ़ जाता है और पुलिस से अपना मोबाइल मांगने लगता है. युवक का नाम जाहिद है जो कुशीनगर का रहने वाला है. टावर पर युवक को चढ़ा देख मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया. जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने जाहिद का मोबाइल वापस कर दिया. इसके बाद जाहिद टावर से नीचे उतर गया, देखें वीडियो