सरेआम सड़क पर बाइक में रोमांस करने वाले कपल को पुलिस ने धर दबोचा, निकाली आशिकी!
Jan 23, 2023, 14:08 PM IST
Romance on Road: दुर्ग की सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट की बाईक में युवक से रोमांस करती उससे चिपकी हुई युवती का वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद आज पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा आरोपी कपल्स को पकड़कर क्राइम सीन क्रिएट किया गया अश्लील हरकत करने वाले दोनों ही कपल को लेकर पुलिस आज रात 9 बजे के बाद भिलाई के ग्लोब चौक पहुंची.