Umesh Pal Murder: उमेश पॉल मर्डर केस में पुलिस ने मुल्जिम सदाकत अली खान के खिलाफ दाखिल की पहली चार्जशीट!
May 26, 2023, 20:28 PM IST
Umesh Pal Murder Case: उमेश पॉल मर्डर केस में पुलिस ने पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. कत्ल मामले के मुल्जिम सदाकत अली खान के खिलाफ पुलिस ने ये चार्जशीट दाखिल की है. धूमनगंज पुलिस ने SC/ST कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, इस चार्जशीट में करीब 1857 पेज है. पुलिस ने 27 फरवरी को सदाकत की हुई गिरफ्तारी की थी. देखें रिपोर्ट