आगरा में दिखी पुलिस की गुंडागर्दी, एक बोतल पानी के लिए कर दी होटल मालिक की पिटाई!
Mar 09, 2023, 20:07 PM IST
सैय्यद शकील /आगरा: आगरा में पुलिसकर्मियों की लगातार गुंडई देखने को मिल रही है. इसी क्रम में थाना फतेहपुर सीकरी इलाके का एक और वीडियो पुलिस की गुंडई की गवाही देता हुआ सामने आया है. थाना फतेहपुर सीकरी इलाके के एक होटल पर दो पुलिसकर्मी आ धमके और पानी की बोतल लेकर जाने लगे, जब पुलिसकर्मियों से पानी की बोतल के पैसे मांगे गए तो उनका पारा हाई हो गया, और उन्होंने होटल पर जमकर उत्पात मचाया, जब होटल संचालक ने उनसे पैसे मांगने के लिए आग्रह किया तो उन्होंने होटल संचालक के साथ जमकर मारपीट कर दी. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह दो पुलिसकर्मी एक युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात तो यह है कि पीआरवी पर तैनात यह दोनों पुलिसकर्मी कम और गुंडे ज्यादा नजर आ रहे हैं. दूसरे पुलिसकर्मी की हालत आप देख सकते हैं कि उसने वर्दी भी उतार रखी है. मुँह पर स्कार्फ लपेटे हुए है और कमर पर पिस्टल लगाई हुई है. पुलिस की वर्दी में बदमाशों की तरह पेश आने वाले इन पुलिसकर्मियों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है. अब देखना होगा कि पुलिस के आला अधिकारी कब तक इस वीडियो का संज्ञान लेकर गुंडई करने वाले इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हैं.