Video: मासूम बेटे के सामने पिता के साथ दरोगा की हैवानियत, वीडियो देख आग बबूला हुए लोग!
Apr 18, 2024, 11:56 AM IST
Police Misbehave with Man: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में कुछ वर्दीधारक एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. शख्स जमीन पर पड़ा मार खा रहा है, और सामने उसका नाबालिग बेटा रो रहा है. बच्चे को रोता देखकर भी पुलिसवालों को कोई तरस नहीं आता है. इस वीडियो को देख लोग काफी गुस्से में हैं और पुलिस की हरकतों पर सवाल खड़े कर रहे हैं. देखें वीडियो