Video: थाना में शिकायत लेकर पहुंची महिला के साथ पुलिस ने की बदसलुकी, वीडियो आया सामने!
Jan 27, 2024, 20:41 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान के भिवाड़ी की एक वीडियो सामने आई है, जहां एक पुलिसवाला महिला की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है. दरअसल महिला अपनी बहन के साथ थाने में शिकायत करने पहुंची थी. लेकिन वहां पुलिसवालों ने उसके साथ ही बदसलुकी शुरू कर दी और फिर पिटाई करने लगे. रामपुरा की रहने वाली पीड़िता पालो देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम रामपुरा में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था, झगड़े के दौरान रामपुरा के रहने वाले एक युवक ने उसकी बहन के साथ मारपीट की, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबह थाने आकर शिकायत देने की बात कही, जब आज वो अपनी बहन के साथ थाने में रिपोर्ट देने गई तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे ही भला बुरा कह डाला और उसकी पिटाई शुरू कर दी.