BBC Documentary दिखाने पर पुलिस ने हिरासत में लिए जामिया के 13 बच्चों को किया रिहा!
Jan 27, 2023, 11:21 AM IST
Jamia Millia Islamia: BBC Documentary को लेकर देश के सबसे बड़े यूनिवर्सिटी JNU और JMI के छात्रों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया था, लेकिन फिलहाल सभी बच्चों को पुलिस ने नसीहत देकर छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 13 बच्चों को हिरासत में लिया था, पुलिस का कहना है कि वह तमाम बच्चे BBC Documentary को कैंपस में दिखाने की बात कर रहे थे, जिससे उन्हें रोका गया.. क्योंकि इस BBC Documentary पर सरकार ने रोक लगाई है.. देखें ज़ी मीडिया की ये रिपोर्ट