Video: बिना ताला तोड़े लॉकअप से निकला चोर, तमाशा देखते रह गए तमाम पुलिसवाले!
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चोर पुलिस के सामने बिना ताला तोड़े लॉकअप से बाहर निकल जाता है. चोर काफी दुबला-पतला था, जिसकी वजह से वह लॉकअप के रॉड से आसानी से निकल जाता है. ये देखकर वहां खड़े तमाम पुलिसवाले हैरान हो जाते हैं, और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि इस लॉकअप का क्या फायदा जब बिना किसी मेहनत के चोर उससे बाहर निकल जा रहे हैं. ये वीडियो बैंगलोर का बताया जा रहा है. देखें वीडियो