पुलिस स्टेशन बना जंग का मैदान, पुलिस ने मार मार कर तोड़ दिया कुर्सी
Jul 06, 2022, 02:48 AM IST
Police station became battleground, police beat and broke chair पुलिस स्टेशन में समाज के बुरे लोगों को समाज से दूर रखने के लिए बनाया जाता है लेकिन अगर जब पुलिस स्टेशन के अंदर ही मार पीट होने लगे तो लोगों को समाज में हिफाजत करने के लिए कौन सामने आएगा, जी हां आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे पुलिस वाला एक आदमी को बेहरमी से पीट रहा है वहीं जब इस आदमी का सब्र का बांध टूट जाता है तो कैसे यह आदमी भी उस पुलिस वाले को जमकर मारने लगता है.