Maharastra: बिहार और बंगाल से कोलापुर लाए जा रहे थे मदसरों के बच्चे, अबू आसिम आजमी ने उठाए सवाल
May 18, 2023, 20:28 PM IST
Kolhapur: महाराष्ट्र के कोलापुर में एक ट्रक को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है, जिसमें मदसरे के 63 बच्चे सवार थे. बच्चे बिहार और बंगाल से कोलापुर के मदरसे में लाए जा रहे थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. देखें रिपोर्ट