Policeman Threatened to Bury Alive: पुलिसकर्मी ने दी धमकी, राजनीति करोगे तो जिंदा गाड़ दूंगा
Aug 20, 2022, 00:28 AM IST
Policeman Threatened to Bury Alive: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एमपी के सिंगरौली जिले का है. वीडियो में बरगवां थाने के टीआई (TI) आरपी सिंह गुस्सा करते दिख रहे है. वायरल वीडियो में प्रदर्शन कर रहे युवक को आरपी सिंह जिंदा गाड़ देने की धमकी भी दे रहे हैं. दरअसल कोयला परिवहन कर रहे हाइवा वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने बरगवां सिंगरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह से परिजनों को समझा कर 5 से 6 घंटे बाद जाम हटाने में सफल हुई. उसी बीच बरगवां टीआई ने यह सब कह दिया. देखें वीडियो