दिल्ली में हुआ सांसदों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच, राघव चड्ढा ने बताया बेहतर कदम!
Delhi News: दिल्ली के सांसदों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस दौरान तमाम नेता मैदान पर क्रिकेटर के रूप में नजर आए. साथ ही राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस पहल पर आम आदमी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि"यह एक अच्छी पहल है. यह मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है. मुझे लगता है कि इस मैच के माध्यम से इस उद्देश्य की जागरूकता देश के हर कोने तक पहुंचेगी. चुनाव खत्म हो जाते हैं, लेकिन नेताओं के बीच राजनीतिक क्षेत्र में बैर उसके बाद भी जारी रहती है. मुझे लगता है कि इस तरह की टीम वर्क पहल के माध्यम से बैर कम होगा और हम देश को आगे ले जाने के लिए भारत माता की टीम के रूप में काम करेंगे."