Shraddha Murder Case: आफताब `श्रद्धा` को बहुत मारता-पीटता था पूनम बिडलानी!
Nov 22, 2022, 10:42 AM IST
Shraddha Murder Case: पूनम बिडलानी पालघर ज़िले के नालासोपारा इलाके में ही रहती है, एवर शाइन इलाके में श्रद्धा और आफ़ताब रहने के लिए आये थे. उस दौरान 3 बार श्रद्धा पूनम के पास मदद मागंने के लिए आई थी. एक बार तो पुनम ने श्रद्धा को साथ लेकर तुलिंज पुलिस स्टेशन भी पहुंची और Notice दिया, अगले दिन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज करने की तैयारी थी. श्रद्धा भी तैयार हो गयी थी. लेकिन पूनम बताती है कि जब भी आफ़ताब श्रद्धा की पिटाई करता तो वो ख़ुद उस रात घर नहीं आता बल्कि अपने मां-बाप के पास चले जाता. मां बाप फिर श्रद्धा को कन्विंस करने में लग जाते थे, और श्रद्धा आफ़ताब के मां-बाप की बातों में आ जाती.