Poonch: बर्फबारी के चलते मुगलरोड अगले आदेश तक बंद!
Oct 19, 2022, 15:48 PM IST
Kashmir News: बर्फबारी के चलते मुगलरोड अगले आदेश तक बंद.. बीती रात मुग़ल रोड पर बड़ी संख्या में फंसी गाड़ियों को पुलिस ने निकाला. पुंछ जिले के निचले क्षेत्रों में जोरदार बारिश और मुगलरोड सहित पीर पंजाल के पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मुगलरोड पर बर्फबारी के कारण फिसलन होने एवं कई स्थानों पर भूस्खलन की आशंका के चलते मुगलरोड को सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसी बीच रात को बड़ी संख्या में मुग़ल रोड पर गाड़ियां फंस गई थी जिसे पुलिस ने देर रात तक चलाए रेस्क्यू ओप्रशन के दौरान सुरक्षित निकाला