Video: आलू और पनीर के बाद मार्केट में पेश है चॉकलेट समोसा, क्या आपने किया है इस समोसे को टेस्ट!
May 24, 2023, 13:16 PM IST
Chocolate Samosa: बचपन से लेकर अब तक आपने कई बार समोसे खाए होंगे. आम तौर पर समोसे आलू के या पनीर के होते हैं. लेकिन आजकर मार्केट में एक समोसा काफी वायरल हो रहा है, जिसे चॉकलेट समोसा का नाम दिया गया है. इस समोसे में आलू की जगह चॉकलेट भरा जाता है और ऊपर से आइसक्रीम डाला जा रहा है. लोगों को ये समोसा काफी पसंद आ रहा है. क्या आपने टेस्ट किया है चॉकलेट समोसा. बताएं