Video: सड़क में हुआ गड्ढा 10 फ़ीट नीचे धंसी ज़मीन, देखें वीडियो
Jun 30, 2022, 18:16 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो अहमदाबाद के सरखेज इलाके के फतेवाडी के पास का है. अचानक सड़क में गड्ढा बनने की वजह से एक शख़्स स्कूटर सहित ज़मीन के 10 फ़ीट नीचे धंस गया. घटना CCTV फुतेज में कैद हो गई है. आसपास के लोग मदद के लिए आते उससे पहले ही गड्ढे में गिर गया स्कूटर चालक. चालक को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है. वीडियो सोशल वीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.