भारतीय सैनिक के सीने में धड़केगा प्रदीप आसवानी का दिल, इंदौर में बना 48वॉ ग्रीन कॉरिडोर!
Feb 01, 2023, 11:49 AM IST
Indore News: इंदौर में एडमिट उज्जैन के एक आलू-प्याज व्यवसायी की ब्रेन डेथ के बाद परिजन ने उनका दिल, लिवर व दोनों किडनियां और आंखें डोनेट करने का फैसला लिया, इसके लिए आज सुबह तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाएं गए, इसके तहत दिल सुबह 9.30 प्लेन से पुणे पहुंचाया गया, पुणे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे भारतीय सैनिक को ट्रांसप्लांट किया जाएगा, दरअसल पुणे से विशेष विमान द्वारा भारतीय सेना के AICTC हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जन कर्नल डॉ. सौरभ सिंह 8 सदस्य चिकित्सक दल के साथ देर रात इंदौर पहुंचे थे, वही विशेष ज्युपिटर हॉस्पिटल में एडमिट पेशेंट को लिवर, बॉम्बे हॉस्पिटल और चोइथराम अस्पताल में एडमिट दो पेशेंट को दोनों किडनियां ट्रांसप्लांट की जा रही हैं, यह शहर में 48वां ग्रीन कॉरिडोर बना था