Ram Mandir: राम के आने से फूलों की कीमत हुई दुगनी, खिले किसानों के चेहरे!
Sun, 21 Jan 2024-5:55 pm,
Pran Pratishtha Ceremony: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाजारों में फूलों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. लोग अपने घरों और मंदिरों की सजावट के लिए फूलों की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में बाजारों में फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुए किसानों ने फूलों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कुछ दिन पहले तक जिस गेंदे के फूल की कीमत 30 से 40 रुपये किलो थी, वही अब 80 रुपये किलो बिक रहा है. इसके अलावा 150 से 170 रुपये में बिकने वाला सफेद गुलाब अब 200 रुपये में मिल रहा है. फूलों की कीमत बढ़ने से किसानों काफी खुश नजर आ रहे हैं.